वीडियो जानकारी:
शब्दयोग सत्संग
१८ मई, २०१८
अद्वैत बोधस्थल, ग्रेटर नोएडा
गीत: तू बिन बताये मुझे ले चल कहीं
तू बिन बताये मुझे ले चल कहीं..
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंज़िल वहीं..
मीठी लगी, चख के देखी अभी
मिसरी की डली, ज़िंदगी हो चली
जहाँ हैं तेरी बाहें मेरा साहिल वहीं
तू बिन बताये मुझे ले चल कहीं..
मन की गली तू फुहारों सी आ
भीग जाये मेरे ख्वाबों का काफ़िला
जिसे तू गुनगुनाये मेरी धुन है वहीं
तू बिन बताए मुझे ले चल कहीं..
गीत: तू बिन बताये मुझे ले चल कहीं
संगीतकार: नरेश अय्यर, मधुश्री
फ़िल्म: रंग दे बसंती (२००६)
बोल: प्रसून जोशी
संगीत: मिलिंद दाते